वरदान Vardaan Lyrics in Hindi - Carryminati | Lyricstv

 Vardaan Lyrics in Hindi - Carryminati

Welcome to Lyricstv
    Vardaan lyrics in hindi Carryminati. Vardaan एक मोटिवेशनल rap song हैं, जिसे Carryminati ने perform किया हैं। Vardaan song का music Wily frenzy ने compose किया हैं। Vardaan lyrics Carryminati ने लिखे हैं। Vardaan song को youtube के "Carryminati" channel पर रिलीज़ किया गया हैं। 

Vardaan Lyrics in Hindi Carryminati
Vardaan Lyrics in Hindi Carryminati


Vardaan Song Details:-
Title - Vardaan
Artist - Ajey Nagar (Carryminati)
Music - Wily Frenzy
Lyrics - Carryminati
Release date - January 17, 2021

Vardaan lyrics in hindi - Carryminati

सशक्त बक्से में बंद 
पड़े पड़े लगा उसपे जंग और गंध 
कभी कभी करता है मन कर लूँ 
उसी बक्से में खुद को बंद 

घिसट घिसट के लड़ जैसे तू 
कोई टूटी पतंग 

सह ले तू दर्द क्योंकि कभी 
ना होगी ख़तम ये जंग 

घरवालों से आती शरम कहने में 
जो मुझे है बनना 
जब तक देता ना सबूत तो कैसे बोलूं
हाँ, यही था शुरू से मुझे करना 

रास्ते जो पास थे कब आएंगे सामने
जितना पीछा करोगे उतने बढ़ेंगे फासले
सपनो के लिए साँस लें सपनो के लिए जान दे 
कैसे है करना बस यही ना जानते

पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से
जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे 
जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे 
इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे

पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से
जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे 
जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे 
इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे

नीचे मत देखना पीछे मत मुड़ना
चिल्लाते लोग ज़िंदा या मुर्दा 
जरा सोच कभी तू भी वहीं था 
पर तुझमे थी वीरता हाँ तू ही सही था

सब में जलती है आग जिसे 
अक्सर बुझने देते हैं हम 
अंत में बचती है राख 
जो करती हिम्मत और भी कम 

करनी है पूरी अपनी खुराक 
लगेगा सिर्फ एक ही जनम 
लपटें उठेंगी राख से 
बस रखना है आगे कदम 

पड़ेंगे पीछे लोग और मारेंगे ताने 
उनकी मत सुन ये भूखे बेचारे 
जाने अनजाने बस ये खाते हैं दाने 
ये लोग खुद को ना पहचाने 
तो सोच कैसे आएंगे हमे बचाने

नाकामयाबी का जब बढ़ता है अंधेरा
नहीं समझते सफ़र लगता है अकेला
तब भूलो ना क्या क्या तुमने झेला
क्योंकि आता है अँधेरा ताकि आ सके सवेरा 

पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से
जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे 
जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे
इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे

पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से
जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे 
जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे 
इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे

बनना नहीं लीजेंड बनानी बस अपनी जगह 
देना नहीं सौ परसेंट दो सौ तू पावर लगा
किस्मत को भूल, भूल मत अपनी वज़ह
लगी है चोट वरदान है ना कोई सज़ा

More Songs Of Carryminati

Watch Vardaan Official Video Song


Reactions

Post a Comment

0 Comments